-
Advertisement

काली नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद मिला, परिवार में कोहराम
कमालगंज । थाना क्षेत्र के कैंटाह गांव निवासी अनंतराम वाल्मीकि (36) का शव काली नदी में डूबने के 24 घंटे बाद शनिवार को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार सुबह अनंतराम जानवरों के लिए चारा लेने गांव के सामने बह रही काली नदी के किनारे गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। भाई संतराम अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे और तलाश शुरू की गई। खुदागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार की निगरानी में गोताखोर भी लगाए गए, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे महौने गांव के पास काली नदी में शव उतराता मिला। ग्रामीण गोविंद की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। मृतक की पत्नी पिंकी, मां किरन देवी समेत परिवारजन शव से लिपट कर बिलखने लगे।
अनंतराम अपने पीछे चार बेटे रंजीत, संजीत, जितेंद्र, विजेंद्र और तीन बेटियां नेमा, रुपा, खुशबू छोड़ गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी शिवकुमार व इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की।