-
Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पहचान अधूरी
– श्रृंगीरामपुर स्टेशन के पास हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजीपुर में शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा श्रृंगीरामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुआ, जहां कानपुर की ओर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस के नीचे आने से युवक की जान चली गई।
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक ग्राम सदरियापुर का निवासी प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी सही पहचान नहीं हो पाई है। किसी ने नाम या अन्य जानकारी नहीं दी।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या।
इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी सवाल उठे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।