-
Advertisement

एसडीएम विनय मौर्य ने अस्पताल की खामियों पर जताई चिंता, सुधार के निर्देश
– स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा, मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
जालौन : शनिवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनय कुमार मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुठौंद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखते हुए विभिन्न विभागों का गहन भ्रमण किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण की शुरुआत ओपीडी कक्ष से हुई, जहां पर्चा बनवाने आए तीमारदारों से एसडीएम ने बातचीत की और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया।
एसडीएम मौर्य ने मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी से टीकाकरण अभियान और क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम‘निक्षय’की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन जनस्वास्थ्य अभियानों की सराहना करते हुए इन्हें और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
वार्ड में भर्ती मरीजों से भी उन्होंने हालचाल जाना और चिकित्सा सुविधा की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समुचित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।