-
Advertisement

परीक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर: डीएम और एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों व पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ निगरानी के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रत्येक अभ्यर्थी की गहन चेकिंग हो तथा मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की परीक्षा परिसर में अनुमति न दी जाए। दोनों अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रशासन की इस सतर्कता से परीक्षार्थियों में विश्वास बढ़ा है और सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित हो रही है।