-
Advertisement

एसपी से मिलकर लोकतंत्र सेनानी संगठन ने जताई चिंता, बोले – सफेदपोशों के संरक्षण में पनप रही अराजकता
– नगर के चौराहों पर शाम होते ही लगने लगती है भीड़, महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
फर्रुखाबाद। नगर में बढ़ती अराजक गतिविधियों को लेकर लोकतंत्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से भेंट की और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर शाम ढलते ही संदिग्ध युवकों की भीड़ जुट जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों, को असुरक्षा महसूस होती है।
चंद्रपाल वर्मा ने आरोप लगाया कि शहर के कई मोहल्लों में कुछ तथाकथित सफेदपोश लोग स्थानीय गुंडों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। यह लोग अपने गुर्गों को शराब आदि पिलाकर गली-मोहल्लों में उपद्रव करवा रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो रहा है।
वर्मा ने कहा, “ऐसे अराजक तत्वों में हर समुदाय के लोग शामिल हैं और इनमें से कई को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। जब तक ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति केवल कागजों तक ही सीमित रहेगी।” उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि नगर में शांति और व्यवस्था कायम रह सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में राम मुरारी शुक्ला, शिव नारायण वर्मा समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे, जिन्होंने एसपी से कार्रवाई का आश्वासन प्राप्त करने की उम्मीद जताई।