-
Advertisement

पांचाल घाट जल भरने आए शाहजहांपुर निवासी युवक की संदिग्ध मौत
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
फर्रुखाबाद। श्रावण मास में कांवर यात्रा के लिए गंगा जल लेने आए एक 17 वर्षीय युवक की पांचाल घाट पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शाहजहांपुर जिले के गांव चंदापुर, थाना शेरामऊ दक्षिण निवासी सुमित वर्मा पुत्र शिवराम वर्मा के रूप में हुई है। सुमित अपने गांव से कांवर यात्रा के लिए गंगा जल भरने ट्रैक्टर से फर्रुखाबाद के पांचाल घाट आया था।
परिजनों के अनुसार, सुमित को गोला (कांवर चढ़ाने का स्थान) जाना था, लेकिन जल भरने के दौरान घाट पर उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पिता शिवराम वर्मा ने बताया कि सुमित ने संभवतः नशीले पदार्थ का अत्यधिक सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
सुमित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई शनि और अमित तथा मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने भी परिजनों की सहमति के आधार पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिजन किसी भी कानूनी प्रक्रिया के पक्ष में नहीं हैं। लिहाजा, आगे की कार्रवाई परिजन की सहमति और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार की गई।
घटना से कांवर यात्रा पर निकले अन्य श्रद्धालुओं में भी शोक की लहर दौड़ गई।