पूजा खेडकर की अफसरी छिनी, UPSC का बड़ा एक्शन

0
180
Puja Khedkar
Puja Khedkar

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। खेडकर (Puja Khedkar) के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया।

UPSC ने पहले ही इस एक्शन के संकेत दिए थे। हाल ही में UPSC ने पूजा खेडकर (Puja Khedkar) के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में पूछा गया था कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। यूपीएससी ने इस बाबत एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

15 साल के रिकॉर्ड खंगाले गए

पूजा खेडकर (Puja Khedkar) मामले की जांच के लिए UPSC ने पिछले 15 साल के डेटा की समीक्षा की। इसके बाद सामने आया कि खेडकर का इकलौता केस था जिसमें यह पता नहीं लगाया जा सका कि खेडकर ने कितनी बार UPSC का एग्जाम दिया।

UPSC ने जारी किया CAPF परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

क्योंकि उन्होंने हर बार न केवल अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल लिया था। अब भविष्य में ऐसा न हो सके। इसके लिए यूपीएससी एसओपी को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here