-
Advertisement

दर्दनाक हादसा: झसी में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, एक घायल

थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव झसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे। घटना के अनुसार, कई दिनों से खड़ा ट्रैक्टर धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और अनियंत्रित हो गया और खंदी में पलट गया। इस दुर्घटना में करण पुत्र सुभाष चन्द्र उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई।करण के परिवार में उसकी मां सुसीला, पत्नी रिया जिनका विवाह एक साल पहले हुआ था और 14 वर्षीय अनमोल पुत्र सर्वेश भी जान गवा बैठा। हादसे में घायल हुए मयंक पुत्र शानू, उम्र 10 वर्ष को गंभीर चोटें आईं।इसके बाद वे सभी को लेकर प्राइवेट अस्पताल जाने के लिए निकल पड़े, लेकिन रास्ते में यह और भी दर्दनाक मोड़ ले लिया। अस्पताल जाते समय दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया।मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और इलाके में भी भारी गम का माहौल है। पुलिस ने घटना स्थल से सभी जरूरी प्रमाण जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजन पोस्टमार्टम कराने के बजाय पंचनामा भरने पर अड़े रहे।