-
Advertisement

चप्पलकांड से हड़कंप: दबंगई की हद पार, सरेराह युवक से पिटाई कर जबरन माफी मंगवाई
– अमृतपुर थाना क्षेत्र की घटना, वीडियो वायरल होने पर पुलिस में मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद। जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र से दबंगई की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा गया और उससे जबरन पैर छुवाकर माफी मंगवाई गई। यही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमृतपुर क्षेत्र के निवासी यदुवीर सिंह पर सोमवार को दबंग युवक छून्नू ने पुरानी रंजिश के चलते सरेराह हमला कर दिया। राह चलते यदुवीर को रोककर छून्नू ने पहले गाली-गलौज की, फिर चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। हमले के बाद भी दबंगई यहीं नहीं रुकी — आरोपी ने यदुवीर से खुद के पैर छुवाकर माफी मंगवाई और इस अपमानजनक घटना का वीडियो भी बनवाया।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। आम जनता ने इस तरह की खुलेआम गुंडागर्दी पर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
घटना से आहत यदुवीर सिंह ने अमृतपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग।
घटना के बाद से गांव व क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग इस बात को लेकर नाराज़ हैं कि खुलेआम इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं। यदि समय रहते ऐसे मामलों में सख्ती न बरती गई, तो इसका असर सामाजिक सौहार्द पर पड़ सकता है।