-
Advertisement

फोन पर गालियाँ और जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी रिकॉर्डिंग, केस दर्ज
मोहम्मदाबाद, (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी में एक युवक को मोबाइल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गईं है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय उत्तमप्रकाश, निवासी ग्राम बनकटी, ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को शाम 6:47 बजे उनके मोबाइल नंबर 7459835714 पर एक कॉल आया। कॉल करने वाला अभय प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह, जो कि उसी गांव बनकटी का निवासी है, उसने फोन पर न सिर्फ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित किशन सिंह ने बताया कि उसने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी है, जिसे उसने साक्ष्य के तौर पर पुलिस को भी सौंप दिया है। किशन सिंह ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल धमकियों की यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गई है। लोग अब ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इस प्रकार की हरकतों पर अंकुश लगाया जा सके।