-
Advertisement

शराब नीति पर अखिलेश ने सरकार की प्राथमिकताओं पर उठाए सवाल
– नशाखोरी सरकार की “मुख्य प्राथमिकता”
लखनऊ: शराब ठेकों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नशाखोरी को सरकार की “मुख्य प्राथमिकता” बताया और इसके पीछे की मंशा की गहरी जांच-पड़ताल की मांग की।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “नशा सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्यों है, इसकी गहरी जांच-पड़ताल होनी चाहिए। नशे का हर रूप सरकार में फलफूल रहा है। नशा परिवार तोड़ता है, और ये बात केवल परिवार में रहनेवाले ही समझ सकते हैं।”
सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या, शराब से जुड़े हादसों और नशाखोरी को लेकर सरकार की नीति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव के इस बयान को सरकार की नीति और सामाजिक असर पर सीधा सवाल माना जा रहा है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।