-
Advertisement

High-tech nurserie और कोल्ड स्टोरेज के लिए अनुदान पर आवेदन आमंत्रित
फर्रुखाबाद: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत किसानों को हाईटेक नर्सरी (High-tech nurserie), कोल्ड स्टोरेज (Cold storage), शेड नेट, पोली हाउस और अन्य संरचनाओं की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा पात्र किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रेस नोट के अनुसार, 1 से 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाईटेक नर्सरी (High-tech nurserie) की स्थापना पर अनुमानित लागत 60 लाख रुपये मानी गई है, जिस पर 40% अनुदान दर से अधिकतम 24 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। इसी प्रकार 0.4 से 1.0 हेक्टेयर क्षेत्र में शेड नेट/पोली हाउस नर्सरी निर्माण पर 50% अनुदान दिया जाएगा।
बागवानी फसलों की शीतगृहों में भंडारण की सुविधा के लिए 250 मीट्रिक टन तक की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज पर 50% अनुदान दर से 1,250 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पैक हाउस, ग्रेडिंग यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट और रिपर/हाईटेक कृषि यंत्रों की स्थापना के लिए भी अनुदान उपलब्ध है।
किसानों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश और आवेदन प्रपत्र कार्यालय – आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, फर्रुखाबाद से प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपने आवेदन तैयार कर निर्धारित प्रारूप में जमा करें ताकि उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।