-
Advertisement

Bengal Bandh: बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग, TMC पर लगा आरोप
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद (Bengal Bandh) बुलाया था। इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है। इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि टीएमसी के गुंडों ने भाटपारा में एक स्थानीय भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग की है, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है। बीजेपी नेता ने कहा कि इस दौरान 6 राउंड फायरिंग की गई है, जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है।
एक्स पर एक पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, ‘भाटपारा में जाने-माने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है। गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है। बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है।पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा।’
बीजेपी ने 12 घंटे का बंद (Bengal Bandh) बुलाया
बता दें कि BJP ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था। नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद (Bengal Bandh) बुलाया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
कूचबिहार में BJP के दो विधायक डिटेन
बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है। ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। बंगाल पुलिस ने बंद (Bengal Bandh) के समर्थन में अलग-अलग जगह से इन विधायकों मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को डिटेन किया।
नबन्ना अभियान का आयोजक सयान लाहिड़ी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है। लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी।