-
Advertisement

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति की मांग
– बाट-माप विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था से व्यापारियों को हो रही परेशानी
फर्रुखाबाद। बाट माप विभाग द्वारा केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाने की प्रक्रिया के विरोध में सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी जाए, जिससे तकनीकी जानकारी से वंचित या ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें।
जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ने कहा कि कई देहात क्षेत्रों में अभी भी इंटरनेट की सुविधा पर्याप्त नहीं है। ऐसे में व्यापारी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “कैसे” (Common Service Centers) के कुछ संचालक इस स्थिति का लाभ उठाते हुए पंजीकरण शुल्क से अधिक रकम वसूल रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रशासन इन मनमानी वसूली करने वाले “कैसे” संचालकों पर कार्रवाई करे और उन्हें निर्देशित करे कि निर्धारित फीस के अलावा कोई अतिरिक्त राशि न ली जाए। साथ ही, व्यापारियों को राहत देने के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी आने वाले 10 से 15 दिनों में ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें, ताकि उन्हें भविष्य में परेशानी न हो।
प्रतिनिधिमंडल में युवा जिला अध्यक्ष संदेश अग्रवाल, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, वीरेंद्र राठौर, कुलदीप सिंह, अर्पण अग्रवाल और ऋषि बंसल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।