-
Advertisement

थाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने की जनसुनवाई
कमालगंज: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कमालगंज पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आए हुए फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, राजस्व व पुलिस से संबंधित विभिन्न समस्याएं सामने आईं। डीएम एवं एसपी ने प्रत्येक फरियादी की बात विस्तार से सुनी और उनकी समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
अधिकारियों ने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और न्यायसंगत समाधान शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और समाधान दिवस को उपयोगी बताया।