-
Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को पुण्यतिथि पर किया याद
फर्रुखाबाद। फतेहगढ स्थति समाजसेवी यूनुस अंसारी के निवास पर रिजवान अहमद ताज के संयुक्त संयोजन में महान वैज्ञानिक,स्वप्नदृष्टा, भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के देश को लिए योगदान को याद किया।
इस मौकै पर कहा गया कि भारत को परमाणु हथियारों, मिसाईलों से संपन्न कर बेहद शक्तिशाली बना कर दुनियाँ की श्रेष्ठतम सामरिक शक्तियों में शुमार कराने सहित सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सद्भाव रख इंसानियत, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता का पाठ पढाने कर युवाओं को ऊंचे सपने देखने व उन्हें पूरा करने हेतु कड़ी मेहनत करने एवं सभी नागरिकों को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु कार्य करने हेतु प्रोत्साहन देकर देश की एकता अखंडता को अक्षुण बनाए रखने में अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम सदैव प्रासंगिक रहेंगे।
इस अवसर पर मौजूद उपस्थित गणमान्यजनों ने उन्हें शत शत नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में राकेश सागर सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।