-
Advertisement

सावन मास में धूम धाम से मनाया हरियाली तीज उत्सव
गोंडा: गोंडा रानी बाजार स्थित जगदीश भवन पर मारवाड़ी महिलाओं ने सावन माह (Sawan) के अवसर पर हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार (festival) धूमधाम से मनाया। तीज त्यौहार पर महिलाओं ने अपने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर मनाया।
मेंहदी के अलावा गेम्स खेलकर एक दुसरे को सिंढारा भी किया। जिसमें घेवर का बायना निकाल कर एक दुसरे को खिलाकर हरियाली तीज का त्योहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान सीमा अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल,मंजू अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल ,सरिता नेवेटिया, मीनू पचेरिया ,रेनू अग्रवाल ,अनामिका बंसल, अंजलि बंसल,कविता बंसल आदि मौजूद रहे ।
Tags