-
Advertisement

वृंदावन में CBI अधिकारी बनकर कर रहा था वसूली, मथुरा पुलिस ने किया फर्जी डीएसपी गिरफ्तार
— शराब ठेकों और ई-रिक्शा चालकों से ले रहा था अवैध वसूली, पुलिस वर्दी और CBI का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद
मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का डिप्टी एसपी बताकर इलाके में खुलेआम वसूली कर रहा था। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सिद्धार्थ चक्रवर्ती है, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी सिद्धार्थ 16 जुलाई को मथुरा आया था और यहीं पर उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई। इसके बाद वह शराब के ठेकों और ई-रिक्शा चालकों से खुद को CBI अधिकारी बताकर पैसे वसूलने लगा।
फर्जी दस्तावेज और वर्दी बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक CBI का फर्जी पहचान पत्र, वर्दी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी का अंदाज और चाल-ढाल देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सिद्धार्थ चक्रवर्ती को बंगाल की हुगली पुलिस पहले भी फर्जीवाड़े के मामलों में जेल भेज चुकी है। आरोपी ने कबूला है कि उसने मथुरा में खुद को CBI अधिकारी बताकर वसूली का ताना-बाना रचा।
फिलहाल वृंदावन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस तरह की घटनाओं को पहले और कहां-कहां अंजाम दे चुका है और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
वृंदावन पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी से आरोपी ने जबरन वसूली की है तो वे सामने आकर पुलिस को जानकारी दें।