-
Advertisement

डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में मरीजों की भारी भीड़, लंबे इंतजार से भड़के लोग, हंगामा कर किया विरोध
फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में गुरुवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात ऐसे हो गए कि पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कमरों के बाहर तक मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। घंटों तक इंतजार करने के बाद मरीजों का सब्र टूट गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
मरीजों का आरोप था कि उन्हें पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक अत्यधिक समय लग रहा था। कई लोग सुबह से लाइन में लगे थे, लेकिन उनकी बारी नहीं आ रही थी। लंबा इंतजार और अव्यवस्था के चलते मरीजों व उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मोर्चा
स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और किसी तरह मामला शांत कराया। हंगामे के कारण कुछ समय तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई मरीजों का कहना था कि उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए कई किलोमीटर दूर से आना पड़ा, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से परेशानी और बढ़ गई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ और व्यवस्थाओं की कमी के चलते आए दिन ऐसी समस्याएं सामने आती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और पर्चा काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके।