-
Advertisement

इंद्रापुर बड़गांव में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, तीन दुकानों में लाखों का नुकसान
– कीमती सामान और नकदी जलकर राख, घंटों की मशक्कत के बाद काबू
गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र के इंद्रापुर बड़गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाजार में तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये की नगदी और कीमती सामान जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की शुरुआत एक दुकान से हुई और फिर तेजी से दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां लाखों की नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कपड़े, और जरूरी कागजात पूरी तरह जल गए हैं। अब उन्हें दोबारा व्यापार खड़ा करना मुश्किल लग रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने राहत और मुआवजे को लेकर आश्वासन तो दिया है, लेकिन पीड़ित व्यापारियों को त्वरित सहायता की उम्मीद है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि इलाके में बार-बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।