-
Advertisement

अब इस जिले में पुलिस पर एक्शन, 30 सिपाही लाइन हाजिर
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस वसूली मामले के बाद विभाग सतर्क हो गया है। अब विभाग ऐसे थानों की पहचान करके लगातार कार्रवाई कर रहा है। बलिया व सीतापुर के बाद अब मिर्जापुर में अवैध वसूली के शिकायत के चलते अलग-अलग थानों से लगभग 30 सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर (Line Hajir) किया है। ये सभी सिपाही कई वर्षों से एक ही थाने पर जमे हुए थे।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित प्रभारी उपरोक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी को उनके नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करें। नियमों की अवहेलना पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब तक इन जिलों में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
बलिया वसूली रैकेट के बाद पुलिस विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, वाराणसी के कई थानों के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
बताया जाता है इन थानों पर पिछले कई वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला नहीं हुआ है।