-
Advertisement

पटना पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
– वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में लेंगे हिस्सा, विपक्ष को मिलेगा नया तेवर
पटना। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी यहां वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आयोजित एक बड़े प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद नहीं सहती तानाशाही’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का यह दौरा खास रणनीतिक महत्व रखता है। वे पटना में एक विरोध रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की नीति को लेकर जनता को फिर से जागरूक करने की कोशिश की जाएगी।